golf Pre-Qualifying : आदित्य गर्ग ने फाइनल स्टेज के लिए किया क्वालिफाई
jamshedpur sports news golf. पुणे के गैर पेशेवर गोल्फर आदित्य गर्ग ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे टाटा स्टील
जमशेदपुर. पुणे के गैर पेशेवर गोल्फर आदित्य गर्ग ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे टाटा स्टील पीजीटीआइ क्वालीफाइंग स्कूल प्री-क्वालीफाइंग वन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. साथ ही उन्होंने फाइनल स्टेज के लिए भी क्वालिफाइ किया. आदित्य दूसरे राउंड में लगातार दूसरी बार छह अंडर 65 का स्कोर बनाकर कुल 12 अंडर 130 का स्कोर बनाया. प्री-क्वालीफाइंग वन में कुल 105 खिलाड़ियों में से शीर्ष 24 खिलाड़ी फाइनल क्वालीफाइंग स्टेज के लिए क्वालीफाई हुए, क्योंकि कट की घोषणा एक ओवर 143 पर की गयी थी. जमशेदपुर के स्थानीय खिलाड़ी कुरुश हीरजी ने एक-ओवर 143 पर 18वें स्थान पर रहते हुए फाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई किया. महू के सौरव चौधरी (69-65) आठ-अंडर 134 पर दूसरे स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है