जमशेदपुर. पुणे के 19 वर्षीय गैर पेशेवर गोल्फर आदित्य गर्ग ने बुधवार से गोलमुरी गोल्फ कोर्स में शुरू हुए टाटा स्टील पीजीटीआइ क्वालिफइंग स्कूल के प्री-क्वालिफाइंग वन के पहले राउंड में छह अंडर 65 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल की. आदित्य गर्ग ने एक बोगी की कीमत पर सात बर्डी लगाई और शुरुआती राउंड में बढ़त हासिल की. चंडीगढ़ के विश्व प्रताप सिंह गिल दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने पांच अंडर 66 का स्कोर बनाया. कुल 105 खिलाड़ियों में से, शीर्ष 20 खिलाड़ी ( टाई) प्री-क्वालीफाइंग I, 36-होल इवेंट से फाइनल क्वालीफाइंग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगे. कुल तीन प्री-क्वालीफाइंग इवेंट हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है