जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से 30 दिसंबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गोल्फ पटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले महिला व पुरुष शिरकत कर सकते हैं. प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन आयोजन स्थल पर ही होगा. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील खेल विभाग की ओर सीनियर सिटीजन के लिए फन एंड फिटनेस लीग की शुरुआत की गयी है. इसमें अलग-अलग खेल व स्पोर्टिंग एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है. इस लीग का मुख्य उद्देश्य बुर्जुर्गों को स्पोर्टस के माध्यम से फिट व खुश रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है