सृष्टि रानी और रूपेश बने चैंपियन

GOLF : स्टील सिटी के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में एनजीओ नवजीवन ज्योति की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:32 PM

जमशेदपुर. स्टील सिटी के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में एनजीओ नवजीवन ज्योति की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. पुरुष वर्ग के मेन टूर्नामेंट में रुपेश कतरियार विजेता, विजय बिरादर उपविजेता रहे. वहीं, महिला वर्ग के मेन टूर्नामेंट में सृष्टि रानी चैंपियन और अदिति बिरादर उपविजेता बनी. मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित पटिंग कंपीटिशन में सीनियर खेल पत्रकार आदित्य नाथ झा चैंपियन बने. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में रांची, पटना, कोलकाता और अन्य जगहों के कुल 92 गोल्फरों ने हिस्सा लिया. रविवार की देर शाम गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में टूर्नामेंट के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव (लाइजनिंग ऑफिसर, एसबीआइ) , टाटा स्टील के पूर्व एमडी रणवीर सिन्हा, नवजीवन ज्योति के सचिव सुमित कुमार महतो व नीरज सिन्हा ने बारी-बारी से पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ अनिल कुमार, दिग्विजय सिंह, सुशांत महतो, नवतेज सिंह, राजीव कुमार, सौरभ घोष, निपम मेहता, राजेश बहादुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. एनजीओ नव जीवन ज्योति 16 वर्षों से रांची में गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है, और यह पहली बार होगा जब यह आयोजन जमशेदपुर में हो रहा है. सुमित कुमार महतो ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र के गोल्फरों के बीच प्रतिभा, सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version