13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखे अंदाज में हुआ गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, 43 प्रतिभागी हुए शामिल

jamshedpur sports news golf. आपने गोल्फ का खेल देखा होगा. जहां, खिलाड़ी बड़ी-बड़ी इनामी राशि जीतने के लिए अपना दमखम लगा देते हैं.

जमशेदपुर. आपने गोल्फ का खेल देखा होगा. जहां, खिलाड़ी बड़ी-बड़ी इनामी राशि जीतने के लिए अपना दमखम लगा देते हैं. लेकिन, शहर में पहली बार एक अनोखे अंदाज में एक गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. सुकुमार झा की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेले तो खिलाड़ी लेकिन, जीत उनके कैडी को मिली. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 43 प्रतिभागियों ने अपने-अपने कैडी को जिताने के लिए खेलते हुए नजर आयें. सरजीत झा की नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेट स्कोर राजेश बहादुर रहे. प्रथम चौधरी बेस्ट ग्रॉस का खिताब जीता. सूरज, मोनू लोहार, सुबोध, रोहित सिंह, निक्कू सिंह, हैदर अली, सागर सिंह, पिंकू, रजक, बबलू, रवि सिंह सहित दस कैडी विजेता घोषित किए गये. विजेताओं को नकद पुरस्कार से नवाजा गया. जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रमण ने विजेताओं पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर व कोच एलन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें