Jamshedpur news. गोलमुरी : मारपीट के बाद युवकों ने किया पथराव, चार घायल
रामदेव बागान के चार युवक अतुल कुमार सोना, अनूप कुमार सोना, दीपक प्रसाद व आशीष एंथोनी घायल हो गये
Jamshedpur news.
गोलमुरी थाना अंतर्गत रामदेव बागान में शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इसमें एक पक्ष की ओर से 10 से 15 की संख्या में युवक जुट गये. युवकों ने राहगीरों के साथ मारपीट की. इसके अलावा पथराव भी किये. युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना में गोलमुरी रामदेव बगान के चार युवक अतुल कुमार सोना, उसका भाई अनूप कुमार सोना, दीपक प्रसाद और आशीष एंथोनी घायल हो गये. घटना के बाद बस्तीवासी जुट गये. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. घायल अवस्था में सभी इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल गये, जहां अतुल सोना की स्थिति बिगड़ने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया. अतुल सोना का टीएमएच के सीसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना से रामदेव बागान के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.इस संबंध में शनिवार को घायल गोलमुरी रामदेव बागान निवासी अनूप कुमार सोना ने गोलमुरी थाना में एग्रिको निवासी शुभम दुबे उर्फ रॉकी, सैंकी समेत 10 से 15 अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में अनूप कुमार सोना ने बताया है कि शुक्रवार की रात शुभम दुबे और सैंकी समेत उसके साथी ने रामदेव बागान स्थित मंदिर के पास बस्ती के आशीष एंथोनी पर जानलेवा हमला किया. इससे वह घायल हो गया. इस बीच बड़ा भाई अतुल कुमार सोना खाना खाकर बाहर में टहल रहा था, तो उस पर भी युवकों ने पत्थर से सिर पर हमला किया. इसके बाद हमलोग बीच बचाव करने गये, तो शुभम दुबे व उसके साथी न हमलोगों पर भी हमला किया. इसके अलावा उनलोगों ने पथराव भी किया. इसमें भाई अतुल कुमार सोना की गंभीर स्थिति बनी हुई है. इधर इस घटना से गोलमुरी रामदेव बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने शनिवार को गोलमुरी थाना की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के अनुसार हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सभी फरार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है