Loading election data...

गोलमुरी : बाइक – कार में टक्कर से किशोरी की मौत, युवक गंभीर

गोलमुरी : बाइक - कार में टक्कर से किशोरी की मौत, युवक गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 10:41 PM

फोटो- दूबे जी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गोलमुरी थानांतर्गत गोलमुरी चर्च के पास बाइक और कार में आमने-सामने से टक्कर होने पर बाइक पर सवार किशोरी नितिका कुमारी (16) की मौत हो गयी. बाइक चालक शुभम मुखी (21) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने नितिका के शव को अपने कब्जे में कर उसे टीएमएच के शीतगृह में रख दिया है. नितिका गोलमुरी के ओल्ड केबल टाउन के टैगोर रोड की रहने वाली है.

घटना शनिवार की शाम करीब पांच बजे की है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नितिका और शुभम दोनों दोस्त थे. शनिवार को वे दोनों टिनप्लेट की ओर से गोलमुरी बाजार की ओर जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर से कार (जेएच05बीएस-7392) पर सवार होकर एक दंपती गोलमुरी से टिनप्लेट की ओर जा रहे थे. उसी दौरान गोलमुरी चर्च के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर होने के बाद बाइक पर सवार नितिका और शुभम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को टीएमएच लेकर गयी. इलाज के दौरान ही नितिका की मौत हो गयी. वहीं सिर समेत कई जगहों पर गंभीर रूप से चोट लगने के कारण शुभम को सीसीयू में भर्ती है. शुभम की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.

प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है शुभम

शुभम के पिता श्रीनाथ मुखी ने बताया कि शुभम टाटा स्टील में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है. वह अपनी मां के साथ कदमा में रहता है. उन्होंने बताया कि उनका पत्नी से तलाक हो गया है. इस कारण से शुभम अपनी मां के साथ रहता था, लेकिन बच्चों से उनकी हमेशा बात होती है. घटना के वक्त शुभम नितिका को लेकर कहां से आ रहा था, उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

————

डायलिसिस करा लौट रहे थे कार सवार

पुलिस ने बताया कि कार में एक बुजुर्ग दंपती सवार थे. उसमें एक खुद डायलिसिस के मरीज है. वे लोग भी अस्पताल से ही डायलिसिस करा कर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार को जब्त कर लिया गया है. बाइक को भी परिजनों को फोन कर थाना लेकर आने को कहा गया है. इस मामले में अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version