गोलमुरी : पत्नी ने पति पर गोली मारने का केस दर्ज कराया

Golmuri: Wife files case against husband for shooting

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:31 PM

जमशेदपुर. गोलमुरी थानांतर्गत रामदेव बागान की अमनदीप कौर उर्फ कोमल कौर ने अपने पति करण सिंह के खिलाफ हत्या करने की नियत से गोली मारने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया. करण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोमल अपनी मौसी के साथ घूमने जा रही थी. उसी दौरान करण ने कोमल को फोन कर कहां जा रही है पूछा. कोमल ने बताया कि वह मौसी के साथ बेटी को लेकर घूमाने जा रही है. इसके बाद करण ने कोमल को मौसी से बात कराने की बात कही. जब मौसी फोन ली तो उसे करण सिंह ने गाली गलौज दिया. उसके बाद वह खुद भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचा और पत्नी से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद करण ने पिस्टल से पत्नी कोमल के पैर में गोली मार कर मौके से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version