Loading election data...

झारखंड के नवनियुक्त शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पहले चरण में 164 टीचर्स का मिलेगा वेतन

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने प्रथम चरण में 164 शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. संबंधित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 10:53 AM

झारखंड के हाई स्कूलों में बहाल हुए नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने प्रथम चरण में 164 शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. संबंधित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है. मंगलवार को डीइओ ( जिला शिक्षा पदाधिकारी) कार्यालय ने संबंधित शिक्षकों के नाम की सूची जारी कर दी. जिले में 231 शिक्षक सहित राज्य के कुल 3469 शिक्षकों का वेतन लंबित था. शिक्षकों का कुल करीब पांच माह का वेतन लंबित है. पहले चरण में मई और जून माह का वेतन जारी किया जा रहा है. दुर्गापूजा के दौरान लंबित वेतन जारी होने से शिक्षकों में खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि राज्य के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के अभाव में वेतन नहीं जारी होने से संबंधित सूचना प्रभात खबर ने सात अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया. प्रमाण पत्रों की जांच पूर्ण होने वाले शिक्षकों के लिए मुख्यालय से आवंटन की मांग की गयी.

बीएड, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के सत्यापन में हो रही है देर

नवनियुक्त शिक्षकों के मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन, पीजी, बीएड सहित आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी दस्तावेजों की जांच करने का प्रावधान है. मई महीने में बहाल हुए शिक्षकों ने नियुक्ति के दौरान अपने दस्तावेज जमा करा दिये. पूर्वी सिंहभूम जिले में विभिन्न बोर्ड व विश्वविद्यालयों को संबंधित प्रमाणपत्र जांच के लिए दस्तावेज भेजे गये. इसमें बीएड, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र को सत्यापन के लिए भेजने में देर हुई. इस कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा था.

सरकारी कर्मियों को 19 को मिल जायेगा वेतन

दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को समय से पहले वेतन देने का फैसला किया है. राज्यकर्मियों को अक्तूबर माह का वेतन 19 तारीख को ही भुगतान कर दिया जायेगा. वित्त विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा है कि तय तिथि तक अक्तूबर माह का भुगतान कर दिया जाये.

Also Read: Durga Puja 2023: इस बार दुर्गा पूजा मेले में एडवेंचर राइड का ले सकेंगे आनंद, देखें तस्वीरें

Next Article

Exit mobile version