Jharkhand News: टिनप्लेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने उनके पुत्रों के लिए जूनियर ट्रेनी सिक्युरिटी पद पर बहाली निकाली है. इंटरमीडिएट और 10 प्लस टू उत्तीर्ण युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों का 10 प्लस टू या इंटरमीडिएट 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. आवेदकों को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना जरूरी है. ध्यान रहे कि पार्ट टाइम कोर्स या डिस्टेंस लर्निंग वाले आवेदक आवेदन नहीं कर सकते हैं. आवेदन के वक्त ही आवेदकों को ओरिजनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट देना होगा. आवेदकों को दौड़ में शामिल होना होगा.
शारीरिक दक्षता पर जोर
आवेदकों के 6 मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. इसके अलावा लंबाई 5.7 फुट होना चाहिए. छाती की चौड़ाई 80 सेंटीमीटर और वजन बीएमआइ के अनुकूल होना चाहिए. आवेदक को 4 फीट ऊंची कूद और 6 फीट लांग जंप लगानी होगी. 40 साल तक के कर्मचारी पुत्र ही आवेदन कर सकते हैं.
चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की दी जाएगी ट्रेनिंग
चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की ट्रेनिंग दी जायेगी, इस दौरान 9500 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जायेगा. साल में 12 दिन छुट्टी, 15 दिन का सिक लीव और टिनप्लेट अस्पताल में इलाज की सुविधा दी जायेगी. जूनियर ट्रेनी सिक्युरिटी को वेतन का भी भुगतान किया जायेगा. जिन कर्मचारियों के पुत्रों को पहले नौकरी मिल चुकी है, वे इसके लिए अपना आवेदन नहीं कर सकते है. ट्रेनिंग के बाद चयनित व्यक्ति को एनएस 4 ग्रेड में बहाल किया जायेगा. इसके लिए 7 मार्च तक लोग आवेदन कर सकते है. आवेदन ऑनलाइन ही जमा करना होगा.