झारखंड : जमशेदपुर के इन इलाकों के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी जुस्को की बिजली

टाटा कमांड एरिया एवं इससे सटी बस्तियों के लोगों को जुस्को की बिजली मिलेगी. इसको लेकर बिजली जीएम की अध्यक्षता में जुस्को बिजली विभाग व विधायक सरयू राय की बैठक में ये निर्णय लिये गये. इसके तहत बारीडीह बस्ती, शक्तिनगर, शांतिनगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर और गायत्रीनगर को जुस्को की बिजली मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 3:16 AM

Jharkhand News: टाटा कमांड एरिया एवं इससे सटी बस्तियों में जुस्को की बिजली मिलेगी. बिष्टुपुर में बिजली जीएम श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जुस्को की टीम ने बारीडीह बस्ती, शक्तिनगर, शांतिनगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, गायत्रीनगर में बिजली कनेक्शन देने पर सहमति जतायी. बैठक में विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे. जुस्को बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में बिजली कनेक्शन देने को लेकर कार्य शुरू करने की जानकारी दी. बताया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर में सब-स्टेशन निर्माण के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया है.

हर घर को मिलेगा अलग कनेक्शन

विधायक सरयू राय की पहल पर बागुननगर में 10 केवीए का सब स्टेशन बन चुका है और लोगों को कनेक्शन देने के लिए फाॅर्म दिया जा रहा. विधायक ने केबुल टाऊन और बस्ती में हर घर को अलग कनेक्शन देने की बात कही.

4000 स्ट्रीट लाइट के लिए 14 अप्रैल को निकलेगा टेंडर

जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि केबुल कंपनी के परिसमापक को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. विधायक को जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी ने बताया कि 4000 स्ट्रीट लाइट के लिए 14 अप्रैल को टेंडर निकलेगा और मई के प्रथम सप्ताह से लाइट लगाने का काम शुरू होगा.

Also Read: झारखंड : टाटा पावर में तकनीकी खराबी के कारण टेल्को कॉलोनी हुआ ब्लैक आउट, जानें आज कहां नहीं रहेगी बिजली

जल्द बहाल होगी मुलभूत सुविधा

बैठक में विधायक श्री राय ने कहा कि जुस्को की बिजली के लिए आवेदन करने वालों को कनेक्शन दिया जाये. बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के अनुसार बस्ती इलाकों में बहाल किया जाये. बैठक में बिजली विभाग के इइ, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह आदि मौजूद थे.

टेल्को कॉलोनी में साढ़े चार घंटे बाद बिजली सप्लाई शुरू

इधर, टेल्को कॉलोनी में सोमवार रात साढ़े चार घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल हुई. रात लगभग 10 बजे अचानक बिजली सप्लाई ठप होने से कॉलोनी एरिया और कंपनी परिसर में अंधेरा छा गया था. रात ढाई बजे बिजली आयी. इस दौरान रोड लाइट भी बंद रही. टेल्को क्षेत्र में टाटा स्टील यूआइएसएल बिजली सप्लाई करती है. सोमवार को समाचार में गलती से टाटा पावर से बिजली सप्लाई की खबर छप गयी थी.

Next Article

Exit mobile version