14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा स्टील में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

टाटा स्टील में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन निकला है. आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं. नियमानुसार आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. इस दौरान प्रशिक्षुओं को टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा स्टील में अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन निकला है. सरकारी या निजी संस्थानों से आईटीआई पास युवा आवेदन कर सकते हैं. नियमानुसार आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. आईटीआई पास आउट अथवा दूसरे वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की जन्म तिथि एक अप्रैल 1993 और एक अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिये. आवेदन किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में अप्रेंटिस किया हुआ नहीं होना चाहिये. फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक मोटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड से आईटीआई करने वाले आवेदन कर सकते हैं.

जमशेदपुर प्लांट में मिलेगा एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण

प्रशिक्षुओं को टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट में एक वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान स्टाइपेंड मिलेगा. अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण किया जायेगा. प्रशिक्षण के सफल समापन पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से मूल्यांकन किया जायेगा. उम्मीदवारों को अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. छात्रावास सुविधा नहीं मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन पत्र भरने के लिए https://forms.office.com/r/22YyXFBy या क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. आवेदन पत्र 26 अप्रैल, 2023 को रात्रि 11.55 बजे तक जमा किये जा सकेंगे.

Also Read: तेलंगाना की पत्रकार को सस्ते में फॉरच्यूनर गाड़ी दिलाने का झांसा देकर लाया देवघर, 9 लाख रुपये लेकर भागा बदमाश

कुछ ऐसी होगी चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट होगा. परीक्षा की तारीखों के बारे में उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल पर सूचित किया जायेगा. परीक्षा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जमशेदपुर के केंद्रों पर आयोजित होगी. उम्मीदवारों को अपना मोबाइल, टैब, लैपटॉप लाना होगा. उचित नेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें