11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. जुगसलाई में सड़क किनारे लगे दुकानदारों के सामान को हटाया गया

नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस लेकर ही व्यापार करें व्यापारी

Jamshedpur news.

जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत दुकानों के सामानों को सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा स्टेशन रोड से चौक बाजार, कुम्हार पाड़ा, पुरानी बस्ती रोड, श्रुति चौक, गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड आदि क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में दुकानों के सामानों को सड़क पर रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उनके सामानों को सड़क व नाली पर से हटवाया गया एवं उन्हें ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गयी.अभियान के क्रम में नगर परिषद क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करने वालों व्यापारियों या दुकानदारों को नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस लेने के पश्चात ही व्यापार करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद क्षेत्र में निवास करने वाले सभी आम नागरिक जो अब तक अपने भवन का सेल्फ एसेसमेंट नहीं कराये हैं, वे जल्द से जल्द नगर परिषद के कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में आकर अपना भवन का असेसमेंट कराते हुए होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया. वैसे होल्डिंग टैक्स बकायेदार, जो अब तक अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किये हैं, वे नगर परिषद कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में आकर या संबंधित टैक्स कलेक्टर के माध्यम से समय पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया.

सिंगल यूज प्लास्टिक का आयात, बिक्री या भंडारण न करें : जुगसलाई नप

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग या बिक्री करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी कि वे नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल प्लास्टिक का आयात, बिक्री या भंडारण आदि ना करें. उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करने की स्थिति में नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, स्नेहा श्री, कनीय अभियंता दीपक सिंकू, तनुज जैन, रिशु सिन्हा, अजित कुमार, कर संग्रहक एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के टीम लीडर बुद्धेश्वर मंडल, टैक्स कलेक्टर, कार्यालय के गृह रक्षक समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें