Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. अस्पताल में सामानों को पहुंचाने का काम जारी है. अभी तक अस्पताल में 100 बेड, गद्दा, बेड के बगल में रखने वाला टेबल को पहुंचा दिया गया है. वहीं सोमवार से नये अस्पताल में आई व ईएनटी का ओपीडी शुरू जायेगा. वहीं साकची स्थित पुराने अस्पताल में चल रही आई व ईएनटी ओपीडी को बंद कर दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने बताया कि धीरे-धीरे सुविधा के अनुसार सभी विभागों को शिफ्ट कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है