10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल क्वार्टर कब्जा करने के विवाद के कारण बसंत उपाध्याय की हत्या करना चाह रहा था गोपाल

रेल क्वार्टर कब्जा का विवाद समाप्त करने के लिए बसंत की हत्या करना चाह रहा था गोपाल

-रिमांड पर लिये गये सलिल दास ने पुलिस को दी जानकारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

कैरेज कॉलोनी में शुभम सिंह की हत्या के मामले में रिमांड पर लिये गये सलिल दास ने पुलिस को कई जानकारियां दी है. उसने बताया कि रेलवे का क्वार्टर कब्जा करने को लेकर उसके चाचा गोपाल दास का बसंत उपाध्याय के साथ विवाद हुआ था. रेल क्वार्टर कब्जा कर दोनों उसे किराये पर देते थे. रेल क्वार्टर कब्जा करने को लेकर दोनों का पूर्व में विवाद हुआ था. इस कारण गोपाल दास को बार-बार परेशानी हो रही थी. इसी वजह से गोपाल दास ने बसंत उपाध्याय की हत्या की योजना बनायी थी. पुलिस ने बताया कि 2024 लोक सभा चुनाव के दौरान पुलिस ने बसंत उपाध्याय के खिलाफ सीसीए लगा कर तड़ीपार की कार्रवाई की थी. चुनाव के दौरान पूरा समय वह जिला बदर था.

गोपाल दास और सागर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

गोपाल दास और सागर की गिरफ्तारी के लिए बर्मामाइंस पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन ही सागर का पैर टूट गया था. लेकिन वह कहां है, इस बारे में अब तक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है. गोपाल दास के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. गोपाल दास संभवत: बिहार भाग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें