जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह
Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह गुरुवार की सुबह कुछ अलग दिखे. मतदान खत्म होने के बाद रात नौ बजे वे सो गये. भरपूर नींद लेने के बाद सुबह उठे. बच्चों के साथ-साथ नाश्ता किया, बातें की. उनके साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत किया. विकास सिंह ने कहा कि पिछले 25 दिनों से सुबह छह बजे से रात दो बजे तक सिर्फ और सिर्फ एक ही काम था घर द्वार छोड़कर जनता के बीच रहना. अपनी बातों को उनके बीच रखना और उनकी बातों को सुनना. भागम दौड़ के कारण रात को महज दो-तीन घंटे ही सो पा रहे थे. सुबह योगा कर लेते थे, जिसके कारण दिन भर उन्हें थकान नहीं लगती थी. साथ ही वे खान-पान का भी खास ख्याल रखते थे, ताकि उनकी एनर्जी बनी रहे.विकास सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान रात को देर से आते और सुबह जल्दी चले जाते थे, जिसके कारण बच्चों से मुलाकात संभव नहीं हो पा रही थी. बच्चों को सिर्फ सोए अवस्था में ही देखकर निकल जाते थे. बच्चे भी उनसे नहीं मिल पा रहे थे. गुरुवार की सुबह उन्हें बच्चों ने ही उठाया. दिन भर उन्होंने घेर कर रखा. पूछने लगे क्या-क्या हुआ बतायें. विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम का चुनाव वे युवाओं व बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए लड़े हैं. उन्हें मालूम है कि किस तरह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. विकास सिंह ने कहा कि शाम के वक्त उन्होंने अपने अभिकर्ता के साथ बैठकर चुनावी खर्च, बिल संबंधी विषयों पर चर्चा की. चुनाव प्रचार-मतदान के दौरान वैसे लोग, जो सामने नहीं आये, लेकिन पीछे से पूरा समर्थन दिया, उनसे फोन पर बात की और आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है