कम समय के लिए मिला है मंत्रालय, लेकिन अमिट छाप छोड़ेंगे : डॉ इरफान अंसारी

ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी का मंगलवार को रांची स्थित कार्यालय में मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव सगीर अंसारी ने फूलों का गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:36 PM
an image

मोमिन कांफ्रेंस कमेटी के महासचिव के नेतृत्व में मंत्री का किया गया स्वागत

जमशेदपुर :

ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी का मंगलवार को रांची स्थित कार्यालय में मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव सगीर अंसारी ने फूलों का गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. डॉ इरफान अंसारी ने बातचीत के क्रम में कहा कि वे जल्द ही जमशेदपुर के दौरे पर आ रहे हैं. सरकारी कार्यों की समीक्षा वे लगातार कर रहे हैं. उन्हें अल्प समय के लिए मंत्रालय मिला है, लेकिन वे अपने कार्य बल से अमिट छाप छोड़ेंगे. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वे लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दे रहे हैं, ताकि समय पर सारे काम पूरे हो जाये. विकास की गति तेज करने में अधिकारियों का अहम योगदान होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. मंत्री डॉ इरफान ने कहा कि अबुआ आवास योजना काफी अहम है, जिसके लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं. स्वागत में मोमिन कांफ्रेंस के काफी पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version