13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: जमशेदपुर के सरकारी अस्पतालों में गांधी टोपी में नजर आयेंगे आउटसोर्स कर्मी

जमशेदपुर में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल सहित संस्था व कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के तहत विभिन्न श्रेणी के कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रेस कोड जारी किया गया है.

जमशेदपुर में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल सहित संस्था व कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के तहत विभिन्न श्रेणी के कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रेस कोड जारी किया गया है. इसके तहत आउटसोर्स कर्मियों को गांधी टोपी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही उन्हें दिन में तीन बार बायोमेट्रिक हाजिरी बनानी होगी. इसे लेकर सरकार के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने लेटर जारी करते हुए इसे सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.

सीएचसी-पीएचसी में नियुक्त होंगे कर्मचारी

अनुमंडल अस्पताल

45

सीएचसी

20

पीएचसी

12

उप-स्वास्थ्य केंद्र

03

महिलाओं का ड्रेस कोड

हाउसकीपिंग स्टाफ : ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंग का ब्लाउज

सिक्युरिटी स्टाफ : मैरुन रंग का ब्लू रंग का शर्ट-पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंग का ब्लाउज

जनरल स्टाफ : ग्रे (स्लेटी) रंग का ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंग का ब्लाउज

पारा मेडिकल एवं टेक्नीशियन स्टाफ : पीला ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व ब्लाउज

आहार स्टाफ : हरा रंग का ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंग का ब्लाउज

लाउंड्री स्टाफ : सफेद रंग का ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, सलवार सूट, संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंग का ब्लाउज

विभाग द्वारा अस्पतालों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. इसको लेकर सभी कर्मचारियों को ड्रेस में आने का निर्देश देने के साथ ही सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को ड्यूटी के समय में तीन बार बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने के लिए कहा जा रहा है, ताकि उसके अनुसार वेतन दिया जा सके.

डॉ रवींद्र कुमार, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

पुरुषों का ड्रेस कोड

हाउसकीपिंग स्टाफ : ब्लू रंग का शर्ट, पैंट, कैनवास के जूते व गांधी टोपी, सिक्यूरिटी स्टाफ : मैरुन रंग का शर्ट, पैंट, बेरेट टोपी, काला जूता जनरल स्टाफ : ग्रे (स्लेटी) रंग का शर्ट, पैंट, कैनवास के जूते व गांधी टोपी, पारा मेडिकल एवं टेक्नीशियन स्टाफ : पीला शर्ट, पैंट, कैनवास के जूते, गांधी टोपी व एप्रन, आहार स्टाफ : हरा रंग का पैंट, शर्ट, कैनवास के जूते व गांधी टोपी, लांड्री स्टाफ : सफेद रंग पैंट, शर्ट, कैनवास के जूते व गांधी टोपी.

कितने बेड के अस्पताल में कितने रहेंगे कर्मचारी

बेड कर्मी

500 322

400 260

300 199

200 130

100 74

न्यूनतम मजबूरी मिलने की होगी जांच

सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों को दिन में तीन बार बायोमेट्रिक से हाजिरी बनानी होगी. इसके आधार पर उन्हें वेतन दिया जायेगा. आउटसोर्स कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन नहीं मिलना चाहिए. इसकी जांच के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. ये कर्मचारियों को इपीएफ की कटौती, बीमा विवरणी चालान की जांच करेंगे. 10 तारीख तक हर हाल में वेतन दे देना है.

सेवा के अनुसार होगा ड्रेस कोड

अस्पतालों में छह प्रकार की सेवाएं देने वाले आउटसोर्स महिला व पुरुष कर्मियों का अलग-अलग ड्रेस होगा. पुरुष पैंट शर्ट, टोपी के साथ जूता व महिलाएं पैंट शर्ट एवं जूता, सलवार सूट अथवा संबंधित रंग की पट्टी की सफेद साड़ी व निर्धारित रंगों का ब्लाउज पहनेंगी. बेड के अनुसार कर्मचारियों की तैनात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें