सरकार बढ़ाये वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन की राशि : शंभु चौधरी
मानगो में जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक में उठी मांग
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को महानगर अध्यक्ष शंभू चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि पर चर्चा की गयी. महानगर अध्यक्ष शंभु चौधरी ने कहा कि जीवनस्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई में जो पेंशन की वर्तमान राशि मिल रही है, उसे जीवनयापन करना मुश्किल है. हालात यह है कि पेंशन की राशि पाने के लिए लाभुकों को सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ते हैं, तब जाकर उनके खाते में राशि आती है. शंभू चौधरी ने कहा कि यहीं हालात आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका की है. उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका की मानदेय की राशि बढ़ाने के अलावा विशेष प्रोत्साहन राशि देने के लिए उचित पहल करने की मांग की. बैठक में पप्पू सिंह, चंद्रा चौधरी, चंद्रा मिश्रा, डीके सिंह, अर्जुन सिंह, शंकर लाल, धनंजय सिंह समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है