Jamshedpur News. बाबा जीवन सिंह के शहीदी दिहाड़ा में शामिल होंगे राज्यपाल रघुवर दास
झारखंड रंगरेटा महासभा 21-22 को एग्रिको मैदान में आयोजित करेगा शहीदी दिवस
Jamshedpur News.
झारखंड रंगरेटा महासभा द्वारा 21-22 दिसंबर को एग्रिको मैदान में दो दिवसीय शहीदी दिवस बाबा जीवन सिंह की शहादत को याद करते हुए मनाया जायेगा. रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल ने आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से रविवार को उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. उनका अभिनंदन किया. इसके बाद उन्हें बाबा जीवन सिंह की शहादत के इतिहास की जानकारी दी. राज्यपाल ने निमंत्रण स्वीकार कर संगत में हाजिरी का वादा किया. मंजीत सिंह गिल ने बताया कि आयोजन संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी हैं. उनके साथ राज्यपाल से मिलनेवालों में टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखदेव सिंह मिट्ठू, मनोहर सिंह, अमित सिंह, सोनू सिंह, हरभजन सिंह समेत अन्य काफी सदस्य भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है