Loading election data...

Jharkhand News: राज्यपाल रमेश बैस बोले- रायपुर की तर्ज पर जमशेदपुर में अस्पताल बनाये सत्य साईं संस्थान

राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को बिष्टुपुर साउथ पार्क में स्थापित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी बीमारियों का इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए मजबूर हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2022 10:30 AM

जमशेदपुर: राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को बिष्टुपुर साउथ पार्क में स्थापित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी बीमारियों का इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले ही मैंने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की है कि वह रायपुर की तरफ ही झारखंड में भी अपना अस्पताल स्थापित करें.

जिससे लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल सके. राज्यपाल ने कहा कि रायपुर के अस्पताल में इलाज और दवाओं के साथ मरीजों को लेकर आने वाले लोगों के लिए भी खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है. ऐसी सुविधाएं झारखंड में भी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में अस्पताल की अहम भूमिका होती है. बेहतर सुविधाओं से लैस चिकित्सा सेवा आम नागरिकों के लिए सबसे जरूरी है.

सही समय पर चिकित्सकीय सलाह से इलाज के खर्च को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि सत्य तो सत्य है और साईं का अर्थ होता है मालिक. मानवता की सच्ची सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. कार्यक्रम को सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, सत्य साईं के प्रबंधक मौजूद थे.

कार्यक्रम में श्री सत्य साईं अस्पताल की अलग-अलग शाखाओं में इलाज कराकर स्वस्थ होने वाले चार बच्चों को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया. इनमें रिया कुमारी, दिव्या कुमारी, रिंपी कुमारी और इजहार अख्तर शामिल हैं. इजहार की सर्जरी के बाद क्रिकेटर सुनील गावस्कर उससे मिलने आये थे. इसके अलावा शरबन दास को सम्मानित किया गया.

ये सुविधाएं मिलेंगी

अस्पताल में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की गयी

पहले चरण में स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित सेवाएं मिलेंगी

प्रसव, सी-सेक्शन सहित इन पेशेंट सेवाएं भी जल्द उपलब्ध होंगी

भविष्य में बच्चों के जन्म के साथ ही हो सकेगी हृदय की जांच

जमशेदपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने की योजना

अब तक मिल रही सेवाएं

कांति लाल अस्पताल में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की ओर से पहले नेत्र चिकित्सा सेवा प्रारंभ की गयी. अस्पताल की ओर से प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं सभी के लिए नि:शुल्क हैं. जमशेदपुर सेंटर की स्थापना के बाद से अब तक नेत्र रोगियों का इलाज किया गया है.

ऐसे काम करता है अस्पताल :

श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अस्पतालों की श्रृंखला है. अस्पताल की यात्रा 2012 से प्रारंभ हुई. नया रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित पहले श्री सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर का रूप ले लिया. यह भारत का पहला समर्पित बाल हृदय अस्पताल बन गया. यह पूरी तरह नि:शुल्क सेवा प्रदान करता हे. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना में ऐसे अस्पताल हैं. जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित करीब 2000 बच्चों को संजीवनी अस्पताल में मुफ्त सर्जिकल देखभाल प्रदान की गयी है. हर दिन 25 से 30 सर्जरी होती है.

Next Article

Exit mobile version