Jamshedpur news. ग्रामसभा की जमीन पर कर लिया गया है कब्जा, वापसी करायें

बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा मंत्री दीपक बिरुआ से मिला, मांग पत्र सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:06 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह क्षेत्र के बाड़ेगोड़ा गांव के आदिवासी पारंपरिक माझी बाबा रमेश मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री दीपक बिरुआ से मिला और एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि गदड़ा मौजा के रैयती परिवार के स्वर्गीय गेरधा भूमिज ने बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा को सामाजिक कार्यों के लिए एक भूखंड लिखित रूप में दान में दिया था, जिसका खाता नंबर-179 व प्लॉट नंबर 5, 6 व 8 है. कुछ लोग ग्रामसभा की उक्त जमीन को गलत तरीके कब्जा करना चाहते हैं, इसलिए मामले पर उचित जांच कराकर विवाद का निपटारा करा दिया जाये और ग्रामसभा को उनकी जमीन वापस दिलायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में माझी बाबा रमेश मुर्मू, धीरेन मार्डी, सुरेश हेंब्रम, ठाकुर मुर्मू, बुधराम मार्डी, प्रीतम हेंब्रम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version