Loading election data...

झारखंड: डाक विभाग की बहाली में 80 फीसदी से ज्यादा सर्टिफिकेट फर्जी, ओडिशा से एक अरेस्ट

डाक विभाग के झारखंड सर्किल में निकली बहाली की चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि करीब 80 फीसदी से ज्यादा आवेदक के सर्टिफिकेट फर्जी मिले हैं. दूसरी ओर, ओडिशा के भुवनेश्वर में बलांगीर पुलिस ने इस मामले में मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 12:08 PM
an image

जमशेदपुर : डाक विभाग के झारखंड सर्किल में निकली बहाली की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. करीब 80 फीसदी से ज्यादा आवेदक के सर्टिफिकेट फर्जी मिले हैं. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है. उसने स्वीकार किया है कि झारखंड समेत कई राज्यों में होने वाली बहाली में उसने फर्जीवाड़ा कराया है. अब वहां की टीम उसको लेकर झारखंड आयेगी और यहां से इसका मिलान करायेगी. उसने बताया है कि वह फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम वर्षों से कर रहा है. यह भी बताया गया है कि एक सिंडिकेट द्वारा इस तरह के दस्तावेज तैयार कराये गये थे.

ओडिशा से मनोज मिश्रा अरेस्ट

डाक विभाग के झारखंड सर्किल में निकली बहाली की चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि करीब 80 फीसदी से ज्यादा आवेदक के सर्टिफिकेट फर्जी मिले हैं. दूसरी ओर, ओडिशा के भुवनेश्वर में बलांगीर पुलिस ने मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से झारखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट बरामद किये गये हैं. उसने पूछताछ में इस बात की पुष्टि की है कि उसने गड़बड़ी झारखंड के अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार सर्किल में होने वाली बहाली में भी करायी है. लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर दिये हैं.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में एक मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव, H3N2 के मिले 4 संदिग्ध, TMH में एडमिट

झारखंड आयेगी टीम

अब वहां की टीम उसको लेकर झारखंड आयेगी और यहां से इसका मिलान करायेगी. उसने बताया है कि वह फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का काम वर्षों से कर रहा है. यह भी बताया गया है कि एक सिंडिकेट द्वारा इस तरह के दस्तावेज तैयार कराये गये थे. अब इसका क्रास चेकिंग की जा रही है. वैसे इसकी अधिकारिक जानकारी डाक विभाग को भी भेज दी गयी है.

Also Read: Indian Railways News: धनबाद-गया रेल मार्ग पर हीरोडीह में मालगाड़ी दुर्घटना मामले में रेलवे के जेई सस्पेंड

Exit mobile version