ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी व शिशु डोमकॉम ने दर्ज की जीत
जमशेदपुर. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में नरवा पहाड़
जमशेदपुर. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम ने सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में नरवा पहाड़ स्पोर्टिंग क्लब को 4-1 से मात दी. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की ओर से तरुण सिंह और सनातन सिंह ने दो-दो गोल किये. नरवा पहाड़ के लिए संतोष सोरेन ने एक गोल किया. वहीं, गोपल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में शिशु डोमकॉम की टीम ने आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से हराया. सावन हांसदा ने शिशु डोमकॉम के लिए विजयी गोल किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है