24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur में निकली भव्य कलश यात्रा, हजारों महिलाएं हुई शामिल, जम कर बजे बैंड-बाजे

22 फरवरी को भव्य शोभायात्रा सह नगर भ्रमण एवं 23 फरवरी से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन मंदिर परिसर के शंख मैदान किया जाएगा.

Jamshedpur : सूर्यधाम सिदगोड़ा में माँ दुर्गा, श्री राधा कृष्ण एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. बागुनहातु डोंगा घाट से सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई कलश यात्रा में पांच हजार से अधिक महिलाएं जय श्री राम का उद्घोष करते हुए सिर पर कलश एवं नारियल लेकर शामिल हुई. बैंड-बाजे, भक्तिमय डीजे संगीत एवं झांकी के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं युवा श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में नाचते-झूमते हुए एक साथ सिदगोड़ा सूर्यधाम पहुंचे. कलश यात्रा के सबसे आगे टैंकर के द्वारा पूरे रास्ते स्वच्छ एवं निर्मल जल का छिड़काव किया गया. कलश यात्रा में श्री राधा-कृष्ण, मां दुर्गा एवं भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की सुंदर झांकी आगे-आगे चल रही थी. वहीं, माथे पर तिलक एवं हाथों में भगवा ध्वज लिए सूर्य मंदिर के पुजारी कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. इसके पीछे सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारी हाथों में आयोजन से संबंधित बैनर लिए चल रहे थे. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इससे पहले, बागुनहातु फुटबॉल मैदान में एकत्रीकरण के पश्चात डोंगा घाट से कलश में जल भरा गया, जहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से संकल्प के पश्चात कलश शोभा यात्रा बागुनहातु से होते हुए सूर्यमंदिर परिसर पहुँची. सूर्य मंदिर परिसर में बने पंच कुंडीय यज्ञशाला के चारों ओर कलशों को स्थापित किया गया. श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला के चारों ओर परिक्रमा भी की. कलश स्थापना के पश्चात वेदचार्यो ने प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पञ्चांगपुजन किया. जिसमें पांच यजमानों ने सपत्नीक भाग लिया. इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कल बुधवार को बेदी पूजन अग्गण्यूतारण एवं अधिवासन अनुष्ठान सम्पन्न होगा.

इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में दुर्गा माता, श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार के विधिवत प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले श्रीराम कथा से पूर्व कलश यात्रा में भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. हजारों माताओं-बहनों एवं युवा श्रद्धालुओं के भक्तिभाव एवं आनंद ने कलश यात्रा को भव्य बना दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर स्थापना पर 11 दिवसीय अनुष्ठान सुनिश्चित किया गया है. जिसके तहत 22 फरवरी को भव्य शोभायात्रा सह नगर भ्रमण एवं 23 फरवरी से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन मंदिर परिसर के शंख मैदान किया जाएगा.

वहीं, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कलश यात्रा यात्रा को सफल बनाने हेतु सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. 23 फरवरी से श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा, जिसमें अयोध्याधाम से पधार रहे कथा व्यास पूज्य पंडित गौरांगी गौरी श्रीराम कथा का वाचन करेंगे.

कलश यात्रा में सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, रूबी झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, दीपक झा, नारायण पोद्दार, कुमार संदेश, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, तजिंदर सिंह जॉनी, बिमला साहू, ममता कपूर, सुधा यादव, सरस्वती देवी, सुनीता कुमारी, मृत्युंजय यादव, ओम पोद्दार, संजू शर्मा, सतीश सिंह समेत अन्य शामिल रहे.

Also Read : चांडिल आते-आते क्यों थम जा रही ट्रेनों की रफ्तार, टाटानगर पहुंचने में लग रहे दो से तीन घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें