टीएफए में ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल आयोजित
जमशेदपुर एफसी ने एएफसी ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल डे पर विशेष बच्चों के लिए टीएफए में ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन किया.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने एएफसी ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल डे पर विशेष बच्चों के लिए टीएफए में ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल का आयोजन किया. विशेष बच्चों के लिए डिज़ाइन किए गए इस ग्रासरूट फुटबॉल फेस्टिवल में 60 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को फुटबॉल स्किल, एकाग्रता, निर्णय लेने, सहनशक्ति के साथ टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण पलुओं को बताया गया. स्पेशल बच्चों के लिए युनिफाइड फुटबॉल मैच का भी आयोजन हुआ. इसमें स्पेशल बच्चों के साथ-साथ स्पेशल बच्चों भी हिस्सा लिया. मौके पर जेएफसी ग्रास रूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा, स्पेशल ओलिंपिक के सतबीर सिंंह और अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है