जमशेदपुर : दोमुहानी में आज होगा आस्था का महासंगम, 28 फीट की शिव आकृति व लेजर शो होगा आकर्षण का केंद्र
नदी पूजन, आकर्षक विधुत सज्जा के साथ ही इस बार लेजर शो द्वारा भगवान शिव की विभिन्न स्वरूप का प्रदर्शन किया जायेगा, जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होगा.
जमशेदपुर : गुरुवार की शाम मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनारी दोमुहानी नदी तट पर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शहर के करीब 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए प्रयास करेंगे. साथ ही शहर के लोगों से नदी से धार्मिक और अध्यात्म रूप से जुड़ने का आह्वान किया. स्वर्णरेखा व दोमुहानी नदी के संगम तट को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने की बात कही.उन्होंने बताया कि इस बार दूसरी बार आरती का कार्यक्रम हो रहा है जो भव्य रूप से होग. इसके लिए तैयारी अंतिम चरणों में हैं. बताया कि इस बार 28 फीट की भगवान शिव की कलाकृति आकर्षण का केंद्र होगी. बनारस के 21 पुरोहितों के द्वारा सामूहिक रूप से स्वर्णरेखा आरती करेंगे. नदी पूजन, आकर्षक विधुत सज्जा के साथ ही इस बार लेजर शो द्वारा भगवान शिव की विभिन्न स्वरूप का प्रदर्शन किया जायेगा, जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस मे मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मनोज झा, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, कैलाश रजक, बबुआ झा, मनीष दुबे उपस्थित थे.