Loading election data...

Jamshedpur News: दलमा के आसपास के एरिया में भी बढ़ेगा ग्रीन कवर

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के अलावा चाकुलिया और हरिणा में वन विभाग की ओर से नये पार्क का निर्माण हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:46 PM

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले में वन विभाग लगातार नये पार्क बना रहा है. नये पार्क को बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत जमशेदपुर के गोविंदपुर, चाकुलिया और हरिणा (पोटका) में नये पार्क बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा दलमा के तराई वाले इलाकों में भी ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए पौधरोपण से लेकर वहां जैविक जंगल तैयार कराया जा रहा है.

दलमा और पूरे जिले की आबोहवा में परिवर्तन लाने में यह काफी सहायक साबित होगा. इससे वन क्षेत्र बढ़ेगा, जबकि लोगों को भी इससे काफी ज्यादा लाभ होगा. इन तीन पार्क के बनाने के काम चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कर लेने की योजना है. इसको आम लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा, ताकि लोग इसका लाभ उठा सके. वन भूमि को संरक्षित करने में भी यह मददगार साबित होगी.

 पोटका के हरिणा में बन रहा बायो डायवर्सिटी पार्क

पोटका के हरिणा मंदिर के पास ही बायो डाइवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम में हरिणा के मुक्तेश्वर धाम में इसको तैयार किया जा रहा है. 28.10 हेक्टेयर वन भूमि में करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से इसको बनाया जा रहा है, ताकि यहां के जंगल का दायरा बढ़ाया जा सके और लोगों के घूमने का भी एक बेहतर स्थान विकसित हो सके. इसका काम भी शुरू कर दिया गया है.

Also Read : जमशेदपुर : दलमा में सेंदरा पर्व में नहीं हुआ जंगली जानवरों का शिकार, गर्मी और वन विभाग की सख्ती का दिखा असर

मुक्तेश्वर धाम और आश्रम की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पूर्व एवं पश्चिम दिशा में भव्य प्रवेश द्वार, पार्किंग, दुकानें, शेड, शौचालय ब्लॉक, जलपान गृह, हरित गृह, प्रवेश प्लाजा, फव्वारे के साथ बहता पानी, स्टाफ के लिए विश्राम गृह, मुख्य मंदिर, नया मंडप, कतार प्रबंधन, घाट, वॉच टावर, बच्चों का पार्क, अखाड़ा, जलीय उद्दान, नंदी, पाल्मेटम, फूलों का बगीचा, पौधशाला मैदान, बांस गार्डन, जंगली फूल क्षेत्र, औषधीय पौधों का क्षेत्र, स्वदेशी संयत्र क्षेत्र, नक्षत्र वन, विदेशी मसालों का क्षेत्र, पेड़ की सैर तथा वनक्षेत्र का घेराबंदी किया जायेगा, जो आनेवाले दिनों मे शुद्ध वातावरण के साथ सैलानियों को लुभाने का काम करेगी. 

चाकुलिया में भी बन रहा इकॉलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क

चाकुलिया में भी करीब 15 करो़ड़ रुपये की लागत से इकॉलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है. पार्क के निर्माण में लगभग एक वर्ष लगेंगे. इसमें पर्यावरण संबंधी सभी मानकों का पालन करते हुए मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे. इसमें मुख्य रूप से कैफेटेरिया, बाल मनोरंजन केंद्र, गजीबो, फाउंटेन, कुंड, तालाब, स्विमिंग पुल के साथ वीआइपी गेस्ट हाउस, भूल भुलैया पौधों की नर्सरी समेत अन्य कई प्रकार की चीजें होंगी. इसमें प्रवेश के लिए टिकट भी लगेगा. चाकुलिया के अमलागोड़ा मार्ग पर यह पार्क बनाया जा रहा है. जैविक उद्यान के अलावा वन विभाग जल्द ही करीब 50 लाख की लागत से एक विश्रामागार भी बनायेगा. इसका निर्माण कार्य भी पूरा किया जाना है.

गोविंदपुर में बन रहा 10 एकड़ में एनवायरमेंट पार्क

गोविंदपुर के खकरीपाड़ा में करीब 10 एकड़ की जमीन पर एनवायरमेंट पार्क बनाया जा रहा है. इसमें बच्चों के लिए अलग से चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा हा है. वहीं यहां भी रेस्ट हाउस, बैरेक रुम, फव्वारा, मड हाउस, कैफेटेरिया लगाया जा रहा है, ताकि लोग यहां घूमने आये, तो पर्यावरण के बीच समय भी बिता सकें. इसके लिए चहारदिवारी बनायी जा रही है. यह पार्क घनी आबादी के बीच विकसित किया जा रहा है. वन भूमि का अतिक्रमण भी उस इलाके में तेजी से हो रहा है. इसे रोकने के लिए वन विभाग के स्तर से पार्क बनाने का काम शुरू किया गया. इसके लिए चहारदिवारी भी बनायी गयी है. पार्क में लाइट और पानी से लेकर खाने पीने का भी इंतजाम होगा. 

3 नये पार्क से जनता पर्यावरण के नजदीक आ सकेंगे : डीएफओ

जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि तीन नये पार्क जिले में बन रहे हैं. इन तीनों पार्क का काम तेज गति से चल रही है. इस पार्क के बन जाने से आम लोगों को पर्यावरण के नजदीक रहने में लाभ होगा. इसके अलावा वन भूमि भी संरक्षित होगी. ग्रीन कवर को भी बढ़ाने की कोशिश के तहत ये पार्क बनाये जा रहे है. दलमा के आसपास के एरिया को भी हम लोग विकसित करेंगे ताकि जंगल को और बेहतर बनाया जा सके.

Also Read

दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र व स्वर्णरेखा नदी के तट से हटेगा अतिक्रमण

दलमा के गांवों का होगा विकास, काम शुरू, 10 साल की योजना तैयार

Next Article

Exit mobile version