अनाज आवंटन में गड़बड़ी मामले में जल्द होगी कार्रवाई : डीसी

ग्रीन राशन कार्ड कोटे का पकड़े गये 26 बोरा चावल मामले में कोई आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:23 PM

-र्भुइयांडीह: नौ दिन पूर्व 11 मई को धालभूम एसडीओ ने छापेमारी कर जब्त किया था राशन -डिलर को 30 किलो अनाज का करना था आवंटित, गोदाम प्रबंधक ने भेज दिया 1300 किलो – गोदाम प्रबंधक, ट्रांसपोर्टर व डीलर की भूमिका की हो रही जांच मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह नंदनगर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड कोटे का जब्त 26 बोरा अनाज के मामले में आरोपी बर्मामाइंस राज्य खाद निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर, पीडीएस डीलर से शो कॉज का जवाब आ गया है. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि किस परिस्थिति में सरकारी अनाज गोदाम से ग्रीन राशन कार्ड लाभुकों के बीच बंटने वाला चावल निर्धारित जगह से हटकर आपूर्ति हुई. खासकर जिस पीडीएस डीलर को पूर्व में चावल की आपूर्ति हो चुकी थी, फिर उसी पीडीएस डीलर को कैसे चावल आपूर्ति कर दी गयी. इस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर आकलन कर जल्द कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. एसडीओ ने पकड़ी थी गड़बड़ी : गौरतलब हो कि नौ दिन पूर्व 11 मई को भुइयांडीह नंदनगर में धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने औचक छापेमारी की थी. यहां स्थानीय पीडीएस डीलर के यहां 30 किलो चावल आवंटन के स्थान 26 बोरा में कुल 1300 किलो चावल की आपूर्ति पाया गया था. प्रशासन ने आरंभिक जांच में माना था कि यह मामला चावल की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है. चूंकि छापेमारी के समय पीडीएस डीलर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे. इसके बाद पीडीएस डीलर, डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर, बर्मामाइंस राज्य खाद निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक को शो कॉज कर जवाब मांगा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version