Loading election data...

झारखंड: मॉर्निंग वॉक के बाद सस्पेंशन रिलीज लेटर लेने जा रहे थे जीआरपी इंस्पेक्टर, रास्ते में हार्ट अटैक से मौत

ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में 20 दिन पहले अमरजीत प्रसाद को निलंबित किया गया था. एडीजी रेल के आदेश पर उन्हें धनबाद जीआरपी प्रभारी से सस्पेंड किया गया था. तबसे वह पुलिस लाइन में योगदान दे रहे थे. मंगलवार को ही उन्हें निलंबन मुक्त होना था, इससे पहले उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 2:59 AM
an image

धनबाद: धनबाद जीआरपी इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद (53 वर्ष) का निधन हार्ट अटैक से हो गया. वह मंगलवार सुबह रेलवे ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक के बाद धनबाद जीआरपी में वहां अपने बैचमेट बरकाकाना प्रभारी रवि कुमार के साथ बातचीत की. इसके बाद दोनों एसआरपी कार्यालय जरूरी काम से जा रहे थे, तभी एसआरपी आवास के सामने उनके सीने में दर्द उठा और वह झुकने लगे. रवि कुमार ने उन्हें सहारा देकर बगल की राशन दुकान में बैठाया, तुरंत डीएसपी वन संजीव बेसरा को फोन कर जानकारी दी और अमरजीत प्रसाद के सीने पर पंप करने लगे. श्री बेसरा तत्काल पहुंचे और अपनी गाड़ी से उन्हें रेल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने अमरजीत प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. बावजूद पुलिस अधिकारी उन्हें बरटांड़ के एक निजी अस्पताल में ले गये. वहां भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर हार्ट अटैक कारण बताया. रेल पुलिस लाइन में एसआरपी प्रियदर्शी आलोक, डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के अलावा धनबाद जिला बल में पदस्थापित और दिवंगत पुलिस अधिकारी के एक दर्जन बैचमेट पहुंचे और सलामी दी.

20 दिन पहले किये गये थे सस्पेंड

ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में 20 दिन पहले अमरजीत प्रसाद को निलंबित किया गया था. एडीजी रेल के आदेश पर उन्हें धनबाद जीआरपी प्रभारी से सस्पेंड किया गया था. तबसे वह पुलिस लाइन में योगदान दे रहे थे. मंगलवार को ही उन्हें निलंबन मुक्त होना था, इससे पहले उनकी मौत हो गयी.

Also Read: धनबाद स्टेशन रोड होगा बंद, तोड़े जाएंगे शहर की रेल कॉलोनियों के 388 आवास, इन्हें लगा है तगड़ा झटका

जमशेदपुर में रहता है परिवार

बताया जाता है कि अमरजीत प्रसाद रोज सुबह मॉर्निंग वॉक करते थे. फिट रहने के लिए वह रेलवे स्टेडियम का चक्कर लगाते थे. मंगलवार को वह रेल एसपी कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया. अमरजीत प्रसाद पटना के दीघा थाना अंतर्गत गांधीनगर के स्थायी निवासी थे. वर्तमान में जमशेदपुर के मानगो में उनका मकान है, जहां परिवार के सदस्य रहते हैं. प्रसाद 94 बैच के अधिकारी थे. इनके तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़ा बेटा लॉ की पढ़ाई कर रहा है. छोटे बेटे की बोर्ड परीक्षा चल रही है और बेटी बैचलर डिग्री पास कर गयी है.

पत्नी के फर्दबयान पर यूडी केस दर्ज

दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी अंजू सिंह के बयान पर धनबाद थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. अंजू ने पुलिस को बताया कि वे लोग वर्तमान में जमशेदपुर के मानगो में डिमना रोड स्थित सिदो कान्हू स्कूल रिपीट कॉलोनी हाउस नंबर 58 में रहते हैं. अंजू के अनुसार, उनके पति की मौत हृदयगति रुकने से हुई है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

Exit mobile version