IPl 2023: जमशेदपुर में लगने वाला फैन पार्क में क्या होगा खास, चढ़ेगा गुजरात और चेन्नई के फाइनल मैच का खुमार
एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हजारों लोग एक साथ बैठकर मैच देख पाएं, इसकी व्यवस्था की जा रही है. मैच में प्रवेश करनेवाले दर्शकों को इस बात की फिलिंग आयेगी कि वे स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं
गुजरात और चेन्नई के बीच कल आइपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इसे लेकर देश के कई बड़े शहरों में फैन पार्क लगेगा. झारखंड के जमशेदपुर में भी फाइनल मैच का लाइव एलइडी स्क्रीन प्रसारित होगा. इसमें तकरीबन में 20 हजार से अधिक लोग एक साथ बैठकर मैच देख पाएंगे. फाइनल मैच का लाइव प्रसारण को लेकर एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान पर पूरी तैयारी कर ली गयी है.
शुक्रवार को शहर में लगने वाले फैन पार्क के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में हजारों लोग एक साथ बैठकर मैच देख पाएं, इसकी व्यवस्था की जा रही है. मैच में प्रवेश करनेवाले दर्शकों को इस बात की फिलिंग आयेगी कि वे स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं. गेट सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर फन पार्क में लाना सख्त मना है.
शहर में लगने वाले फन पार्क में म्यूजिक, मर्चडाइस, फूड स्टॉल्स, बीवरेजेस, क्रिकेट बॉक्स और आइपीएल के प्रायोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे. जिससे रोमांच दोगुना हो जायेगा. फैन पार्क में लकी ड्रॉ का भी आयोजन होगा. विजेताओं को खिलाड़ियों की साइन वाली जर्सी इनाम स्वरूप दिये जाएंगे. लकी ड्रॉ में भाग लेने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. इंट्री गेट के पास ही कूपन दिये जायेंगे, जिसका एक हिस्सा बॉक्स में डाल देना है और दूसरे को संभाल कर रखना है. मैच के दौरान ड्रो निकाला जायेगा, जिसके विजेताओं को खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी दी जायेगी.
इंट्री करते समय इन बातों का रखें ध्यान
फैन पार्क में प्रवेश करते ही इंट्री प्वाइंट पर बैंड दिये जायेंगे, जिसे हाथ में बांध कर रखना होगा. पुरुष, महिला व बच्चों के लिए अलग-अलग कलर के बैंड होंगे. अभिभावकों को अपने बच्चों के बैंड पर अपना फोन नंबर लिखना होगा. गौरतलब है कि गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मुकबला खेला जाना है.