16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : सिदगोड़ा के गुड्डू शुक्ला का 62 दिनों बाद नदी में मिला नरकंकाल, एक गिरफ्तार

Jamshedpur News : सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला का नरकंकाल 62 दिनों बाद मिला.

बागबेड़ा के अजय मल्लाह ने गुड्डू को मारी थी चार गोली

हत्या के बाद बोरे में बंद कर खरसांवा के सोना नदी में फेंक दिया था शव

टेंपो और गुड्डू की बाइक समेत मोबाइल व पर्स बरामद

गत 10 नवंबर से गायब था गुड्डू, घरवालों ने सिदगोड़ा और आदित्यपुर थाना में की थी शिकायत

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला का नरकंकाल 62 दिनों बाद रविवार को खरसांवा थाना अंतर्गत विषयगोड़ा सीनी मार्ग पर सोना नदी के पास मिला. सिदगोड़ा पुलिस ने गुड्डू की हत्या मामले में आदित्यपुर विद्युतनगर निवासी पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. पिंटू कुमार टेंपो चालक है. पुलिस ने उसी की निशानदेही पर गुड्डू शुक्ला का नरकंकाल सोना नदी से बरामद किया है. नरकंकाल दो पत्थर के बीच फंसा हुआ था. पुलिस ने पिंटू की निशानदेही पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने में प्रयुक्त की गयी उसकी टेंपो को बागबेड़ा से बरामद किया है. जबकि गुड्डू शुक्ला की बाइक कोवाली से बरामद की गयी है. पुलिस ने गुड्डू शुक्ला के मोबाइल के अलावा पर्स, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात भी बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार पिंटू ने बताया कि बागबेड़ा का शातिर अपराधी अजय मल्लाह ने गुड्डू शुक्ला को चार गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या में कुल चार लोग शामिल थे. गुड्डू की हत्या आदित्यपुर विद्युतनगर में करने के बाद शव को बोरे में बंद कर टेंपो से खरसावां के सोना नदी में फेंक दिया था. जबकि उसके मोबाइल व पर्स को गड्ढा खोदकर छुपा दिया था. हत्या के बाद अजय मल्लाह व उसके साथी गुड्डू की बाइक को ले गये. जबकि टेंपो को उनलोगों ने बागबेड़ा में छुपा दिया था.

पैसे के विवाद और मुखबिरी के कारण हुई हत्या

पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि गुड्डू शुक्ला पुलिस की मुखबिरी करता था. पिछले दिनों उसने आदित्यपुर में चोरी के एक मामले में कुछ युवकों को पुलिस से पकड़वा दिया था. इसके अलावा जुगसलाई में भी पुलिस की मुखबिरी करता था. कोवाली में अजय मल्लाह व उसके साथी ने चोरी की थी. जिसकी जानकारी गुड्डू शुक्ला को थी. उक्त चोरी के रुपये बांटने को लेकर भी अजय मल्लाह से गुड्डू शुक्ला का विवाद हुआ था. जिसके बाद अजय मल्लाह व उसके साथी को इस बात का भय था कि गुड्डू शुक्ला पुलिस की मुखबिरी कर उन्हें फंसा सकता है. जिसके कारण अजय मल्लाह ने साजिश कर गुड्डू शुक्ला को आदित्यपुर विद्युतनगर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

चोरी के मामले में जेल में बंद है अजय मल्लाह

बागबेड़ा का शातिर बदमाश अजय मल्लाह वर्तमान में घाघीडीह जेल में है. गत दिनों कोवाली थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अजय मल्लाह पर हत्या समेत कई केस दर्ज है. गुड्डू शुक्ला के गायब होने के बाद पुलिस ने अजय मल्लाह को पूछताछ के लिये सिदगोड़ा थाना लायी थी. मगर उसने गुड्डू शुक्ला के बारे में उस वक्त पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था. बाद में कोवाली पुलिस ने अजय मल्लाह व उसके साथी को चोरी मामले में जेल भेज दिया था.

क्या है मामला

गत 10 नवंबर को सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला घर से बाइक से आदित्यपुर विद्युतनगर स्थित अपने निर्माणाधीन घर गया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. शाम में पत्नी से बात होने पर उसने घर लौटने की बात कही थी. लेकिन बाद में मोबाइल बंद हो गया. गुड्डू शुक्ला सिम कार्ड बेचने का काम करता था. इस संबंध में पत्नी सुरभि कुमारी ने सिदगोड़ा और आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की थी. सिदगोड़ा थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें