अभिनेता व डायरेक्टर अविनाश ध्यानी ने विद्यार्थियों को सिखाए फिल्म निर्माण के गुर
अरका जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से एक अतिथि वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें अभिनेता सह निर्देशक अविनाश ध्यानी ने ''फिल्म निर्माण की कला और उद्यमिता विकास'' विषय पर अपनी बातों को प्रस्तुत किया.
जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से एक अतिथि वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें अभिनेता सह निर्देशक अविनाश ध्यानी ने ””””फिल्म निर्माण की कला और उद्यमिता विकास”””” विषय पर अपनी बातों को प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यार्थियों को फिल्म निर्देशन, फिल्म निर्माण, फिल्म द्वारा उद्यमिता विकास के बारे में बारीकी से बताया. इस दौरान विद्यार्थियों को उनसे सवाल जवाब भी करने का मौका मिला. सभी सवालों का जवाब अविनाश ध्यानी ने दिया. फिल्म निर्माता मनीष कुमार द्वारा निर्मित फिल्म “फूली” के बारे में भी उन्होंने छात्रों से बात की. अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ईश्वरन अय्यर, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. एस. एस. रजी, रजिस्ट्रार डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारिता विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. ऑनलाइन अतिथि वार्ता के संयोजक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल अमीन एवं कोऑर्डिनेटर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर श्याम कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है