Jamshedpur news. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीसरी बार गुरमीत सिंह बने अध्यक्ष, आरके सिंह महामंत्री

चुनाव के बाद रात में ही कमेटी मीटिंग हुई, जिसमें अशोक उपाध्याय ने महामंत्री के नाम पर आरके सिंह का प्रस्ताव दिया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:52 AM

Jamshedpur news.टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में तीसरी बार अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह महामंत्री चुने गये. मतदान के उपरांत ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में नवनिर्वाचित सभी कमेटी मेंबरों ने सर्वसम्मति से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का तीसरी बार गुरमीत सिंह तोते और आरके सिंह का चयन किया. कमेटी मेंबर पद पर गुरमीत सिंह तोते फाउंड्री डिवीजन और महामंत्री आरके सिंह एक्सल डिवीजन से भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. चुनाव के बाद रात में ही कमेटी मीटिंग हुई, जिसमें अशोक उपाध्याय ने महामंत्री के नाम पर आरके सिंह का प्रस्ताव दिया, जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इसके बाद महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष के लिए गुरमीत सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया. देर रात चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई ने इसकी अधिकारिक घोषणा की. 5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद और 25 ऑफिस बियररों का चुनाव देर रात पूरा हो गया. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा था, लेकिन चुनाव की पूरी प्रक्रिया 26 नवंबर को ही पूरी कर ली गयी. पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गयी. यूनियन का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 से 2027 तक का होगा.

सहायक सचिव सहित छह कमेटी मेंबर हारे

यूनियन के सहायक सचिव लाल बाबू प्रसाद सहित निवर्तमान छह कमेटी मेंबरों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. सहायक सचिव लालबाबू प्रसाद आठ वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से चुनाव हार गये. हारने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में निवर्तमान कमेटी मेंबर एचवीटीएल से मनोज कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, नायक मोहम्मद, जय नारायण सिंह, राकेश कुमार, आनंद कुमार सहित कुल छह कमेटी मेंबर शामिल हैं. वहीं पहली बार यूनियन के प्रवक्ता नवीन सोलंकी, अमन कुमार, संजीव कुमार, विनोद उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार, मिथुन महतो कमेटी मेंबर का चुनाव जीतने में सफल रहे.

पहली बार भारती रानी बनी सहायक सचिव

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में पहली बार महिला कमेटी मेंबर भारती रानी को स्थान मिला. यूनियन का सहायक सचिव भारती रानी को बनाया गया. ट्रेनिंग व ट्रांसपोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से कमेटी मेंबर का प्रतिनिधित्व करती है. इसके अलावा यूनियन के पूर्व कोषाध्यक्ष एसएन सिंह को उपाध्यक्ष, पूर्व सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट दीपक कुमार नयी कमेटी में सहायक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

सुबह 8 बजे से 5 बजे तक हुआ मतदान

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. सभी डिवीजन में चुनाव शांतिपूर्ण और सीसीटीवी की निगरानी में हुई. शाम छह बजे ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू हुई. यूनियन के 85 कमेटी मेंबर के लिए 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था. 128 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों के नामांकन पूर्ण रूप से वैध पाये गये थे. यूनियन के 85 सीटों में 52 पर पहले ही कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे. इसमें कई ऑफिस बियरर भी शामिल थे. मतगणना की समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा की गयी. इसके उपरांत अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version