18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news.मानवता की रक्षा के खातिर कुर्बानी से पीछे नहीं हटे गुरु गोबिंद सिंह

मॉडर्न स्कूल में चार साहिबजादों की शहीदी को नमन कर मनाया वीर बाल दिवस

Jamshedpur news.

साकची गुरुद्वारा परिसर के पास मॉर्डन इंग्लिश स्कूल में बच्चों ने सिखों के 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे और माता गुजर कौर की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में नमन किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के अधीन चलने वाले मॉर्डन इंग्लिश स्कूल के बच्चों और शिक्षिकाओं ने मंगलवार को श्रद्धाभाव से चारो साहिबजादों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों से चार साहिबजादों के जीवन पर कविता-वाचन ‘जरा याद करो कुर्बानी’ एवं कथा का प्रस्तुतीकरण किया. स्कूल की छात्रा जोया परवीन, सिमरन कौर तथा आर्या सिंह ने चारों साहिबजादों की महिमा का वर्णन किया.

स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी चारों साहिबजादों के जीवन और धर्महित दी गयी उनकी शहादत पर प्रकाश डाला. प्रधानाध्यापिका टी शिवा कुमारी ने विद्यार्थियों को बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा व मानवता की सेवा के खातिर किस तरह अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, जिस कारण उन्हें सरवंशदानी भी कहा जाता है. हमें भी उनकी दी हुई शिक्षा पर चलते हुए दर्शाये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए. विद्यार्थियों द्वारा दसवें गुरु के परिवार की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें