27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने की रामार्चा पूजा, सावन के पहले दिन भगवान शिव का करेंगे रुद्राभिषेक

पुरोहितों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा के दिन इस पूजा का आयोजन किया गया है. पांच आवरण में पूजा हुई. इस पूजा का अधिक महत्व है. पूजा करने से अधिक फल प्रसाद ग्रहण करने और प्रसाद का वितरण करने से मिलता है.

जमशेदपुर: पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे से पूजा शुरू हुई. बतौर मुख्य यजमान विधायक सरयू राय शामिल हुए. उनके साथ 150 से अधिक महिलाएं एवं भाजमो समर्थक पूजा में बैठे थे. पुरोहितों ने विधिवत पूजा संपन्ना करायी. सावन के पहले दिन मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे से बारीडीह कार्यालय में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक होगा. इसके बाद साढ़े 12 बजे से प्रसाद का वितरण होगा, जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा.

हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर होती है रामार्चा पूजा

पुरोहितों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा के दिन इस पूजा का आयोजन किया गया है. पांच आवरण में पूजा हुई. इस पूजा का अधिक महत्व है. पूजा करने से अधिक फल प्रसाद ग्रहण करने और प्रसाद का वितरण करने से मिलता है. यह पूजा तीनों तापों को हरने वाली है एवं चारों पुरुषार्थों अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष को प्रदान करने वाली है. इस पूजा में भगवान राजा राम, उनके परिवार सहित 33 कोटि देवी-देवताओं की पूजा-आराधना की गयी. पूजा का समापन साढ़े चार बजे हवन के बाद हुआ.

Also Read: गुरु पूर्णिमा: श्री श्याम मंदिर में सद्गुरु काशीराम जी शर्मा का भव्य श्रृंगार, गणेश वंदना के साथ किया संकीर्तन

सावन के पहले दिन मंगलवार को रुद्राभिषेक

बिहार से आए पुरोहित गौरीकांत ठाकुर, स्थानीय पुरोहित विनोद पांडेय, धंजी पांडेय सहित अन्य पुजारियों ने पूजा संपन्न करायी. पूजा में भाजमो के तमाम कार्यकर्ता, समर्थक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु, शामिल हुए. सावन के पहले दिन मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे से बारीडीह कार्यालय में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक होगा. इसके बाद साढ़े 12 बजे से प्रसाद का वितरण होगा, जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने जरमुंडी ग्रिड सब स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले-दुमका व देवघर में नहीं होगी बिजली की किल्लत

पूजा में ये थे मौजूद

पूजन कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, राम नारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, कविता परमार, मंजु सिंह, उदेय सिंघदेव, विजय महतो, अरूण सिंह, रविंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, जगन्नाथ साही, हरेराम सिंह, सुधीर सिंह सहित भाजमो प्रदेश, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें