जमशेदपुर . जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने महाराष्ट्र की एजेंसी गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन को शोकॉज कर तीन दिन में जवाब मांगा है. जमशेदपुर अक्षेस और महाराष्ट्र की एजेंसी गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के बीच 2 अगस्त 2023 को समझौता हुआ था, जिसके तहत सोनारी मरीन डाइव से लगभग 48000 मीट्रिक टन कचरे को बायोमाइनिंग और रिसोर्स रिकवरी के माध्यम से डंप साइट से हटाया जाना था,लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ. समझौते के तहत 4 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से लगभग 48000 मीट्रिक टन कचरे को बायोमाइनिंग और रिसोर्स रिकवरी के माध्यम से सोनारी डंपसाइट से हटाया जायेगा. एजेंसी से पूछा गया है कि कब तक वह कार्य पूरा करेगी. वर्तमान में कितना कार्य किया गया है. जमशेदपुर अक्षेस ने कार्य में कोताही, उपकरण और कर्मचारियों की संख्या कार्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ठेका रद्द करने की चेतावनी दी है. मालूम हो आये दिन कचरा में आग लगने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है