हज यात्रा 2025 के लिए जरूरी ऐलान : 15 जनवरी 2026 का रीडेबल पासपोर्ट अनिवार्य

माह के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में होंगी आवेदन प्रक्रिया संबंधी घोषणाएं : हाजी मोहम्मद युसूफ

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 5:44 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने देश की सभी हज कमेटियों को हज यात्रा 2025 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है. जारी सकुर्लर के संबंध में जानकारी देते हुए धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम के हाजी मोहम्मद युसूफ ने बताया कि हज यात्रा 2025 पर जाने वाले आजमीन-ए-के लिए 15 जनवरी 2026 तक का अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जो मशीन से पढ़ी जा सके. आवेदन समेत अन्य जानकारियों के संबंध में जुलाई माह के अंतिम या अगस्त माह की शुरुआती सप्ताह में घोषणा की जायेगी. 2024 में 14 जून से 19 जून तक हज यात्रा हुई, जिसके लिए करीब 20 लाख तीर्थयात्री मक्का पहुंचे थे. अब 2025 में जून माह की हज यात्रा की तैयारी भी शुरू हो गयी है. संयुक्त अरब अमीरात अपने देश के हज यात्रियों के लिए इसी सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. तीर्थ यात्रियों को इस्लामिक अफेयर्स अथॉरिटी के माध्यम से ही ऑनलाइन अपना सभी पेपर वर्क पूरा करना होगा. यूएइ ने ऐलान किया कि सितंबर से देश की इस्लामिक अफेयर्स अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग हज 2025 यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

2024 में 88 देशों के करीब 20 लाख यात्री हज करने मक्का पहुंचे

हज कमेटी के हाजी मोहम्मद युसूफ ने कहा कि 2024 में 88 देशों के करीब 20 लाख यात्री हज करने मक्का पहुंचे थे, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी. 14 जून को जिस दिन यात्रा शुरू हुई, उस दिन 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच हज यात्रा शुरू हुई और हज के आखिरी दिन टेंपरेचर 51 डिग्री के भी पार चला गया. सऊदी अरब की तरफ से हज यात्रियों को गर्मी से राहत के लिए तमाम इंतजाम किये गये थे.

900 लोगों की जानें गयी, 600 सिर्फ मिस्र के व 68 भारतीय थे

इस साल हज तीर्थयात्रा के दौरान गर्मी से 900 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जिनमें से 600 सिर्फ मिस्र से थे. मरने वालों में 68 भारतीय भी थे. सऊदी अरब की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन कई सऊदी डिप्लोमेट की तरफ से यह जानकारी दी गयी है. रविवार को सऊदी अरब में हीट स्ट्रेस के 2,700 मामले सामने आए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version