जमशेदपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2023 में आजमीन-ए-हज को कई नयी सुविधाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है. धतकीडीह मदरसा फैजुल उलूम स्थित हज कमेटी के निदेशक कारी इसहाक अंजूम ने बताया कि केंद्र सरकार ने हज यात्रा को कैश लेस बनाया है. यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने, खरीदारी के लिए सऊदी रियाल ले जाने की जरूरत नहीं होगी. पहली बार उन्हें एटीएम कार्ड की तरह फॉरेक्स कार्ड मिलेगा. इससे वे मक्का-मदीना पहुंचकर रियाल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ को नोडल एजेंसी बनाया गया है. वहीं यात्रियों को कार्ड उपलब्ध करायेगा. कोल्हान के आजमी-ए-हज अपनी नजदीकी एसबीआइ की शाखा में जाकर संपर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
रियाल की जरूरत होने पर यात्री कार्ड के माध्यम से नकद निकासी कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें जरूरत के अनुसार पैसा कार्ड में डलवाना होगा. अब तक यात्रियों को 2100 रियाल एयरपोर्ट पर दिये जाते थे, जिन्हें 2100 रियाल से ज्यादा ले जाने होते थे, वे मनी एक्सचेंज कारोबारी से रियाल लेते थे.
कारी इसहाक अंजूम ने कहा कि आजमीन-ए-हज को फॉरेक्स कार्ड की सुविधा एसबीआइ की शाखा में मिलेगी. यात्री फॉरेक्स कार्ड जारी होने के बाद उसे अपनी क्षमता के अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं. यात्रियों को सऊदी अरब में भी कार्ड के जरिये भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. हज यात्री अपनी नजदीकी एसबीआइ बैंक की शाखा में जाकर हज यात्रा के लिए मंजूरी मिलने का सर्टिफिकेट दिखाकर इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं. यात्रा के दौरान यह खर्चों के भुगतान के लिए काफी काम आयेगा.