बोकारो को हराकर पूर्वी सिंहभूम चैंपियन

YASEEN USTAD HANDBALL : मेजबान पूर्वी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय यासीन उस्ताद मेमोरियल राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:12 PM

जमशेदपुर. मेजबान पूर्वी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय यासीन उस्ताद मेमोरियल राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्वी सिंहभूम व बोकारो के बीच खेला गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम की टीम 19-07 से विजयी रही. फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जमशेदपुर के सरफराज नवाब उर्फ गंगा को बेस्ट प्लेयर घोषित किया. वहीं, पूरे प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित करने वाले राजेंद्र को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. तौसिफ खान बेस्ट गोलकीपर रहे. सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली अर्बन सर्विसेज और सरायकेला-खरसावां की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मो कासिम अंसारी (अध्यक्ष केएस बिल्डर्स एंड डेवलपर्स), सम्मानित अतिथि मो मुमताज (निदेशक दया हॉस्पिटल) मौजूद थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में खुर्शीद खान (सचिव, झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन), पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान, अजहर हुसैन उर्फ टीपू, शहबाज खान व अजीम खान ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. टूर्नामेंट में राज्य भर से 15 टीमों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version