22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पीएम आवास योजना की लाभुक आसाई सुरीन को दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण, हुईं भावुक

मानगो नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में असाई सुरीन की जमीन पर पीएम आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी. तत्कालीन मानगो नगर निगम के पीएम आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान के पास आवास निर्माण के लिए आसाई सुरीन पहुंची थीं. स्वीकृति के बाद ढाई लाख का अनुदान मिला था.

जमशेदपुर, अशोक झा: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्कृष्ट आवास बनाने वाली मानगो की आसाई सुरीन को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी आसाई सुरीन को 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर विकास विभाग ने राजधानी एक्सप्रेस का यात्रा टिकट और आधिकारिक निमंत्रण पत्र भेजा है. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का भारत सरकार से निमंत्रण मिलने से आसाई सुरीन के परिवार में उत्साह का माहौल है. इससे पहले आसाई सुरीन के जीवन पर आधारित वीडियोग्राफी को पूरे झारखंड में तीसरा स्थान मिला था.

वित्तीय वर्ष 2017-18 में मिली थी स्वीकृति

मानगो नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में असाई सुरीन की जमीन पर पीएम आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी. तत्कालीन मानगो नगर निगम के पीएम आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान के पास आवास निर्माण के लिए आसाई सुरीन पहुंची थीं. निगम से आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद ढाई लाख रुपये का अनुदान मिला था. सरकार की ओर जारी गाइडलाइन और तय समय सीमा में सुंदर और उत्कृष्ट मकान बनाने पर उस दौरान मानगो नगर निगम ने सम्मानित किया था. अब 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ के कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Also Read: PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, मुखिया के ससुर के नाम पर किया गया है भुगतान, जानें पूरी बात…

पुराने दिन याद करने पर आज भी सहम जाती हूं : आसाई सुरीन

मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 निवासी आसाई सुरीन बताती हैं कि जब मेरे पति की मृत्यु इलाज के अभाव में 2006 में हो गयी थी. वह दिन याद आने पर आज भी मैं सहम जाती हूं. जिसके पीछे नन्हे-नन्हे तीन बेटियों एवं एक बेटा सहित बूढ़ी सास के लालन-पालन और पढ़ाई-लिखाई की पूरी जिम्मेवारी थी. परिवार में रहने-खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. बस पति की बनायी हुई छोटी सी झोपड़ी में भविष्य के अरमानों को दिल में बांधे मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन-पालन करने लगी. विषम परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं पक्का आवास में रहने का सपना हमेशा मन को कुंठित करता रहता था. सभी बच्चों को किसी तरह मैट्रिक तक पढ़ाई करायी, लेकिन जीवन में पक्का मकान बनाने का सपना अधूरा था. सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में जर्जर कच्चे मकान में काफी समस्याएं झेलनी पड़ती थी.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राममय हुआ झारखंड, 51 हजार मंदिरों में अनुष्ठान व दीपोत्सव

स्वीकृति की जानकारी मिलने पर रोने लगी थी

प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने की जब मानगो निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी तो मैं फूले नहीं समायी और आज भी मुझे याद है कि उस दिन में भावविभोर होकर कार्यालय में ही रो पड़ी थी. अधिकारियों ने ही पीएम आवास कर आवेदन भराया. आवास स्वीकृति के बाद आवास निर्माण के लिए नींव की खुदाई करा मानगो नगर निगम से प्रथम किश्त 45 हजार मेरे खाते में भेजा. कुल चार किश्तों में 2.50 लाख रुपये मिले. इस प्रकार मेरे जीवन में पक्के घर का सपना साकार हुआ. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन सरकार मेरे आवास का निर्माण करा गृहप्रवेश भी करा देगी. सभी बच्चों की उपस्थिति में मुझे आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन झारखंड होगा राममय, 51 हजार मंदिरों में होंगे अनुष्ठान

स्पेशल गेस्ट के रूप में लाभुक को किया गया है आमंत्रित

उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने कहा किगणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मानगो नगर निगम अंतर्गत देश स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक का चयन होना गर्व की बात है. स्पेशल गेस्ट के तौर पर लाभुक आसाई सुरीन को आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें