18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव में डालना है वोट तो वोटर लिस्ट में कल जांच ले अपना नाम

विधानसभा चुनाव में यदि वोट डालना है तो गुरुवार को 12 से एक बजे तक हैसटैग नाम जांचों अभियान का हिस्सा बनें. मतदान केंद्र पर लगी मतदाता सूची, बीएलओ, वोटर हेल्प लाइन या 1950 पर कॉल कर पुष्टि कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में अंकित है या नहीं.

कल 12 से एक बजे तक चलेगा हैसटैग नाम जांचों अभियान

मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें, फोटो, सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड और टैग करें

जमशेदपुर :

विधानसभा चुनाव में यदि वोट डालना है तो गुरुवार को 12 से एक बजे तक हैसटैग नाम जांचों अभियान का हिस्सा बनें. मतदान केंद्र पर लगी मतदाता सूची, बीएलओ, वोटर हेल्प लाइन या 1950 पर कॉल कर पुष्टि कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में अंकित है या नहीं. अगर अंकित नहीं है तो उसे जुड़वा लें. इस प्रक्रिया से उन सभी को गुजरना होगा, जिन्होंने लोकसभा में वोट डाला है और जो इससे वंचित रह गये हैं. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का संचालन हो रहा है. सभी विवादों का निपटारा 19 अगस्त तक करने के बाद 20 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में डीडीसी मनीष कुमार, एआरओ प्रियंका सिंह, एसडीओ पारुल सिंह, डीपीआरओ व अन्य मौजूद थे.

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है. दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदन देने की अवधि 25 जुलाई से नौ अगस्त तक रहेगी. इसके अलावा विशेष अभियान 27-28 जुलाई व तीन-चार अगस्त को चलाया जायेगा.

समावेशी सप्ताह के तहत चलेगा मतदाता जोड़ने का अभियान

29 जुलाई को पीवीटी ग्रुप एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह, 30 जुलाई को सभी रैन बसेरों, आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र होमलेस पीपुल्स का निबंधन, 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग, एक अगस्त को 85 प्लस आयु वर्ग का निबंधन, दो को ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर का निबंधन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें