हाइकोर्ट ने बता दिया हेमंत सोरेन के साथ हुई साजिश : सविता महतो

झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि सत्य की जीत हुई है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:43 PM

रांची आवास में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन से मिलकर दी बधाई

जमशेदपुर :

झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. हाइकोर्ट के जस्टिस ने जमानतीय फैसले में जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे साफ प्रतीत होता है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. विधायक द्वय ने कहा कि जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने अपने फैसले में 53 नंबर पेज पर लिखा है कि किसी भी रजिस्टर, रेवेन्यू रिकॉर्ड में इस बात के पुख्ता सबूत नहीं है कि हेमंत सोरेन ने इस जमीन को खरीदी है या उस पर किसी तरह से कब्जा किया है. कोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जिन लोगों ने इडी के समक्ष बयान दिया कि याचिकाकर्ता ने उनकी जमीन पर दखल कर लिया, उन्होंने इसके खिलाफ कहीं शिकायत नहीं की. जमानत मिलने के बाद विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कांलिदी, पार्टी के केंद्रीय सचिव रहे गणेश चौधरी, केंद्रीय सदस्य राजीव कुमार महतो, फणींद्र महतो ने रांची स्थित आवास में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन को बुके देकर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version