पतंग उड़ाते वक्त करंट की चपेट में आये मृत किशोर का आज होगा पोस्टमार्टम

बिल माफ होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन शव को देने में देर कर रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:30 PM

Jamshedpur news.

गोविंदपुर के यशोदा नगर में पतंग उड़ाने के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गोविंदपुर यशोदा नगर के रहने वाले अभिनव का शव टीएमएच प्रबंधन ने परिजनों को सौंप दिया है. सांसद विद्युत वरण महतो की पहल से इलाज का बिल माफ होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन शव को देने में देर कर रहा था. इस बात को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा भी किया. हालांकि शाम करीब 3.30 बजे अभिनव के शव को परिजन को सौंपा गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस परिजन को शव देगी. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा. बताया जाता है कि छह जनवरी को पतंग उड़ाने के दौरान अभिनव करंट की चपेट में आने पर गंभीर रूप से जल कर जख्मी हो गया था. उसे टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उसने 12 जनवरी की सुबह 3.30 बजे उसकी मौत हो गयी. इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के स्वास्थ्य प्रभारी नंदकिशोर शर्मा, समाजसेवी अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार, देवचंद, महेंद्र शाह, बैजू कुमार सिंह, कृष्णा तिवारी के अलावा अभिनव के पिता शशिकांत पंडित, चाचा निशिकांत पंडित के साथ-साथ बस्ती के लोग भी बड़ी संख्या में थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version