चाकुलिया : दिन में घर-घर जाकर पैसे व खाना मांगता था, बंद मकान में रात को चोरी करता था किशोर

शिल्पी महल काली मंदिर व स्कूल क्लर्क के घर में चोरी का खुलासा, दो माह से लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान पुलिस को मिली सफलता. किशोर को घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:42 PM
an image

चाकुलिया. चाकुलिया में बीते दो माह से लगातार हो रहे चोरी की घटना से परेशान पुलिस व आम लोगों ने मंगलवार को राहत की सांस ली. दरअसल, 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा है. पुलिस के अनुसार, बीते 14 अगस्त की रात शिल्पी महल परिसर स्थित काली मंदिर व कुछ दिनों पहले कांकड़ीशोल स्थित बालीबांध हाई स्कूल के क्लर्क हिमांशु बेरा के घर में किशोर ने चोरी की थी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने आरोपी बालक को बाल कल्याण केंद्र को सौंप दिया. उसे घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार, बालक ने बताया कि वह दिन में घर-घर जाकर खाना व पैसे मांगता था. उस दौरान ताला लगे बंद घरों को देखता था. रात में ताले को आरी से काटकर चोरी करता था. बालक के पास से आरी, हथौड़ा, पेचकस, पलाश आदि जब्त किया गया है. उसके पास से शिल्पी महल परिसर स्थित मंदिर की दान पेटी से चोरी हुए पैसे बरामद हुए हैं.

बालक की मां व एक व्यक्ति देता था साथ

चोरी में बालक की मां व एक व्यक्ति भी साथ देता था. बालक चाकुलिया के काकड़ीसोल का रहने वाला है. मां काली की प्रतिमा से चोरी हुए हुए मुकुट समेत अन्य सामग्री के साथ बालक की मां फरार है. पुलिस द्वारा इस मामले में अब पकड़े गये बालक की मां तथा एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सामानों की बरामदगी को लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

साइकिल चोरी के आरोप में पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

दरअसल, कुछ लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में बालक को पकड़ा. पुलिस ने बालक से पूछताछ शुरू की. इसके बाद चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हो गया. साइकिल चोरी के आरोप में बालक को पकड़ने उसके घर गयी पुलिस के साथ उसकी मां की बकझक हुई. जैसे ही बालक को लेकर पुलिस थाना पहुंची, उसकी मां फरार हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version