Jamshedpur news. पूजा-अर्चना के बाद स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों को बदला गया

कदमा स्थित आदिम संताल जाहेरथान में माघ पूजा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:04 PM
an image

Jamshedpur news.

कदमा स्थित आदिम संताल जाहेरथान में सोमवार को माघ पूजा की गयी. समाज के लोगों ने माझी बाबा बिंदे सोरेन के नेतृत्व में इष्ट देवी-देवता मरांगबुरू व जाहेरआयो का आह्वान कर उनकी पूजा-अर्चना की. नायके बाबा धानो टुडू ने मरांगबुरू व जाहेरआयो से गांव और समाज के लोगों के कुशल जीवन की कामना की.इस अवसर पर समाज के सभी लोग जाहेरथान के बोंगाथान में नतमस्तक हुए और देवी-देवताओं से आशीर्वाद मांगा. माझी बाबा बिंदे सोरेन ने बताया कि माघ पूजा संताल समाज की साल की पहली पूजा है. इस पूजा के बाद घर की छावनी समेत अन्य सभी कार्य शुरू किये जाते हैं. माघ पूजा के दौरान पारंपरिक व्यवस्था को नेतृत्व करने वाले लोगों को बदलाव करने की भी परंपरा है. पूजा-अर्चना के बाद स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों को बदला गया. इसमें बिंदे सोरेन को पुन: माझी बाबा के रूप में चयनित किया गया. पारानिक बाबा के रूप में सुरेंद्र टुडू, नायके बाबा के रूप में जितराई टुडू, कुड़म नायके के रूप में उमा हांसदा व रातु मुर्मू का चयन किया गया. वहीं गोड़ेत के रूप में अर्जुन सोरेन को जिम्मेदारी दी गयी. इस पूजा में भुआ हांसदा, सुरेंद्र टुडू, भीम मुर्मू, पंचू हांसदा, विक्रम हांसदा, विकास हेंब्रम, अर्जुन सोरेन समेत समाज के अनेक लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version