16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. कीताडीह में आयोजित शिविर में 563 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

सर्दी खांसी के सबसे ज्यादा पहुंचे मरीज

Jamshedpur news.

कीताडीह यादव क्लब भवन में श्री राधे कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने किया.अतिथियों ने इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला. सुबह 10 से शाम तीन बजे तक चलने वाले इस शिविर में लगभग 563 लोगों की जांच की गयी. इसमें सबसे ज्यादा सर्दी-खांसी, बदन व हाथ-पैर में दर्द की शिकायत लेकर आये थे. शिविर में जरूरतमदों के बीच दवा का वितरण किया गया. इसके साथ ही शिविर में 134 लोगों ने नेत्र जांच कराया गया, जिसमें 27 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनका पांच फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. शिविर में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर का भी नि:शुल्क जांच की गयी. इस शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ आलोक सिंह, नवनीत सिंह, नेत्र चिकित्सक डॉ मनीष कुमार व डॉ प्रकाश कुमार राय ने मरीजों की जांच की. शिविर में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश, भोला पहलवान, संजीत कुमार, अप्पू कुमार, सतीश सिंह, देवता नंद, जयप्रकाश, सागर यादव, विकास यादव, विजय राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें