कोरोना के संदिग्ध होने की आशंका में स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच

बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में मंगलवार की शाम सात बजे इटली के दो नागरिकों के पहुंचने से अफरातफरी मच गयी. दरअसल, दोनों नागरिक होटल पहुंच कर रिसेप्शन के कर्मचारियों से कहा कि उन्हें जमशेदपुर में एक बड़ी पार्टी देनी है, जिसमें 200 लोग शामिल होंगे. इसके लिए उन्हें एक बैंक्वेट हॉल चाहिए.

By Shaurya Punj | March 18, 2020 2:57 AM

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में मंगलवार की शाम सात बजे इटली के दो नागरिकों के पहुंचने से अफरातफरी मच गयी. दरअसल, दोनों नागरिक होटल पहुंच कर रिसेप्शन के कर्मचारियों से कहा कि उन्हें जमशेदपुर में एक बड़ी पार्टी देनी है, जिसमें 200 लोग शामिल होंगे. इसके लिए उन्हें एक बैंक्वेट हॉल चाहिए. बैंक्वेट हॉल की बुकिंग के लिए उन्होंने बेहतर रेट देने का लालच दिया. इस दौरान होटल के कर्मचारियों ने उन्हें टैरिफ दिखाया. इसी बीच दोनों ने कहा कि पार्टी कुछ दिन बाद होगी, लेकिन उसकी तैयारियां अभी से करनी है. उन्होंने कहा कि वे काफी थक गये हैं. उन्हें होटल में दो कमरे भी दे दे. बैंक्वेट हॉल मांगने के तुरंत बाद होटल का कमरा मांगने पर होटल कर्मियों को संदेह हुआ.

उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दी. मंत्री ने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि वे उक्त दोनों नागरिकों की सही तरीके से जांच करे. पांच मिनट के भीतर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लेकर उनका आइसोलेशन करना शुरू किया. देर रात तक यह प्रक्रिया चलती रही. मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को भी आदेश दिया कि वे खुद इस पूरे मामले की सही तरीके से मॉनिटरिंग करें ताकि इटली के नागरिक को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. देर रात तक यह जांच चलती रही. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि उक्त नागरिक में कोरोना का वायरस है या नहीं. उक्त दोनों नागरिक को सिविल सर्जन के नेतृत्व में आइसोलेशन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version