जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना की जायेगी. पहले चरण में छायानगर, बारीडीह बस्ती, बिरसानगर में केंद्र स्थापित होगा. तीनों जगहों पर विभाग ने भवन हैंडओवर ले लिया है. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि इन तीनों सेंटर में पहले ओपीडी संचालित होगा. इसके बाद धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. सेंटर में आने वाले गंभीर मरीजों को जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल भेज दिया जायेगा.
हेल्थ वेलनेस सेंटर में होंगी ये सुविधाएं. हेल्थ वेलनेस केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशाेर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, आंख, नाक व कान जांच, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, योगा और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजुकेशन, आपात कालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहती है.
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में लगे 485 में आधे से अधिक एसी खराब हैं. गर्मी और उमस में डॉक्टरों व मरीजों का बुरा हाल है. यहां 135 विंडो और 350 स्प्लिट एसी लगे हैं. इसके अलावा एक सेंट्रलाइज्ड एसी, 30 रेफ्रिजरेटर, छह डीप फ्रीजर व दो ब्लड रखने वाले फ्रीजर हैं. डॉक्टर चैंबर के साथ-साथ ओटी का एसी भी खराब है. अधीक्षक के चैंबर का एसी भी इसमें शामिल है. अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि एसी व डीप फ्रीजर की मरम्मत और रखरखाव का टेंडर निकाला गया है. 25 मई तक ऑनलाइन टेंडर डालकर हार्ड कॉपी 27 मई तक जमा कराना है. 29 मई को टेंडर खोला जायेगा.
जमशेदपुर : पूरे जिले में शुक्रवार को 227 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें पांच लोग पॉजिटिव पाये गये. इसमें तीन पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं. संक्रमितों में घाटशिला के दो, चाकुलिया, बिरसानगर व पुरुलिया के एक-एक मरीज शामिल हैं. रेलवे स्टेशन में की गयी जांच में पुरुलिया का व्यक्ति पॉजिटिव मिला. दो लोगों का इलाज टेल्को अस्पताल में चल रहा है. तीन लोग होम आइसोलेशन में हैं. सात लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिले में कोरोना के 82 एक्टिव केस सामने आये हैं. 75 पॉजिटिव केस जुगसलाई केंद्र के अंतर्गत हैं.
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. इसके लिए अधीक्षक द्वारा डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी है. यह टीम स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्टिफिकेट निर्गत कर रही है. अस्पताल में 13 दिनों के अंदर 506 लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया है. फिटनेस प्रमाण-पत्र के आधार पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी.
Also Read: धनबाद गोलीकांड : प्रिंस खान के परिवार समेत आठ नामजद और चार अज्ञात पर FIR दर्ज