स्वास्थ्य कर्मचारियों ने यूपीएस लाने का किया विरोध
केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी गयी है. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी यूपीएस का विरोध किया है.
जमशेदपुर : केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंजूरी दे दी गयी है. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी यूपीएस का विरोध किया है. इसको लेकर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कर्मचारी हित में एनपीएस के बदले पीएफआरडीए समाप्त करते हुए पूरे देश में ओपीएस (पुराना पेंशन पद्धति) लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि संघ की बहुत पुरानी मांग रही है कि पुराना पेंशन स्कीम को लागू किया जायेगा. जबतक पुराना पेंशन स्कीम लागू नहीं हो जाती है, महासंघ इसको लेकर आंदोलन करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है